logo

तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के साथ महावीर जन्मकल्याणक पर निकलेगी रथ यात्रा

कुकडेश्वर- पार्श्वनाथ की धर्म धरा पर नगर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 4 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के साथ मनाया जाएगा। सकल जैन श्री संघ के द्वारा महावीर जन्मकल्याणक  के तहत दिनांक 2 अप्रैल को  दोपहर 2:00 बजे से 06 बजे तक महिलाओं व बच्चों द्वारा जैन धर्मशाला में जैन मेला एवं स्टाल लगाया जायेगा 03 अप्रैल को महिलाओं की चौबीसी जिसमें भगवान महावीर के भजन स्तवन एवं मेहंदी लगाओ कार्यक्रम होगा, महिलाएं अपनी रुचि अनुसार मेहंदी लगाएगी एवं दिनांक 4 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे पार्श्वंनाथ जिनालय से भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ बैंड बाजे ढोल धमाकों से रथ यात्रा निकलेगी नगर के विभिन्न मार्गों से जिससे महिलाएं केसरिया वस्त्र एवं पुरुष सफेद वस्त्र में सम्मिलित होंगे।रथ यात्रा के समापन पर जैन धर्मशाला में सकल जैन श्री संघ की सामुहिक गोतम प्रसादी होंगी उक्त कार्यक्रम के दौरान समाज की सभी दुकानें दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहेगी।04 अप्रैल को रात्रि में भक्ति संध्या होगी जिसमें महिलाएं बच्चे युवा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे जिसमें स्तवन प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता ड्रामा प्रतियोगिता आदि आयोजन होंगे।कार्यक्रम जैन धर्मशाला में संपन्न होगा कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रह कर धर्म आराधना का लाभ लेवें।

Top