रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 से महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए समस्त शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। उक्त आदेश के संदर्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बलराम सोनी और ग्रंथपाल प्रमुख श्री रामस्वरूप अहिरवार के द्वारा छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के पुस्तकालय विभाग से किया जा रहा है और महाविद्यालय परिवार के द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।