logo

स्वर्णकार समाज रामपुरा द्वारा तीन दिवसीय होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न

रामपुरा- श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज रामपुरा द्वारा तीन दिवसीय होली मिलन समारोह के कार्यक्रम प्रथम दिवस में भगवान खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन रखा गया, जिसमें श्याम मित्र मंडली एवं समाज के कलाकारों ने सभी को अपने भजनों के द्वारा मंत्र मुक्त कर दिया। द्वितीय दिवस में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमे डांस प्रतियोगिता में पीहू नीलेश सोनी, वंदिता मनोज सोनी एवं तंशी सुरेश सोनी विजेता रहे। चेयर रेस प्रतियोगिता में मध्विका संजय सोनी, केशव लोकेश सोनी एवं ऋषिका बजेश सोनी प्रथम रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हार्दिक रवि जी सोनी, दिया रवि जी सोनी एवं 1 मिनट प्रतियोगिता में वंदिता मनोज जी सोनी अव्वल रहे। समाज के होनहार बालक प्रद्युम्न ऋषभ डाबर १०वी एवम मनन जितेंद्र सोनी १२वी कक्षा में समाज में प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज के अध्यक्ष विजय कन्हैया लाल सोनी, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश कारूलाल सोनी, सचिव हरीश राम प्रहलाद सोनी, कोषाध्यक्ष शैलेश श्याम सुख सोनी एवं वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण सोनी, सत्यनारायण सोनी, कैलाश सोनी, रमेशचंद सोनी दिल्लीवाल संजय सोनी नवोदय शिक्षक, जितेंद्र रमेश कट्टा द्वारा समस्त विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया दिया एवम समाज की प्रगति एवम उन्नति के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नवयुग मंडल एवं महिला मंडल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Top