गांधी सागर- कहते है वर्तमान मे बचपन के खेल लुप्त होते जा रहे हैं और बचपना मोबाईल में गुम हो गया है। लेकीन कभी कभी ऐसा वाकया सामने आ जाता है जिससे पुनः लगता है कि बचपना आज भी धरातल पर जीवित हैं। ऐसा ही एक नजारा रविवार 19 मार्च को बच्चो द्वारा बारिश से एकत्र छोटे से गड्डे में भरे पानी में कागज की नाव उतारी और हाथ से चलाने का प्रयास किया। इसे देख गांधीसागर के हमारे रिपोर्टर पूरन माटा ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।