logo

ढोल डमाकों के साथ नगर में निकली रंगारंग गेर भाई चारे के साथ खेली रंग तेरस

कुकड़ेश्वर- आपसी भाईचारे के साथ रंगों का त्यौहार नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सामुहिक रूप से खेली गई रविवार का दिन रंगों से सराबोर प्रतिवर्षोनुसार रंग तेरस का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया सभी समाज ने परंपरा के अनुसार समाज के वरिष्ठ जनों ने सभी इस वर्ष में हुई शोकाकुल परिवार के घरों पर जा कर रंगों से होली खिलाकर शोक निवारण करवाया व एक दुसरो को बधाई दी इसी प्रकार नगर परिषद व व्यापारी संघ की सामुहिक रंगों की होली मुखर्जी चौक से ढोल डमाकों व डीजे के साथ रंगारंग गेर निकली गयी जिसमें दमकल से फव्वारे कर सभी को नावड तेरस खेलाई आज बडे बुजुर्ग युवा महिला और बच्चो की टोलियां गली मोहल्लों में एक दूसरे को रंगों से होली खिलाकर रंग गुलाल से होली के रंगों से सराबोर रही। इस अवसर पर अनेक समाज द्वारा होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया नगर पत्रकार संघ,नगर परिषद, व्यापारी महासंघ ने नगर वासियों को रंग तेरस की बधाई दी।

Top