logo

जिला प्रेस क्लब का नव वर्ष मिलन समारोह व मेगा स्वास्थ्य शिविर  21 को

रामपुरा- नीमच जिला प्रेस क्लब का नव वर्ष मिलन समारोह व मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21 मार्च को रोटरी क्लब गोमाबाई रोड पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि जिला प्रेस क्लब एवं ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हास्पिटल के तत्वाधान में दिनांक 21 मार्च को मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं  मिलन समारोह का आयोजन रोटरी  क्लब  (गोमाबाई रोड़) में रखा गया है जिसमें समस्त जिला प्रेस क्लब सदस्यों व आम नागरिकों का स्वास्थ्य परिक्षण करने के साथ ही विभिन्न रोगों की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सों 'द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जिला प्रेस क्लब सदस्य पत्रकार साथियों का नववर्ष मिलन समारोह भी रखा गया है। अत: आयोजन में नीमच जिले के समस्त पत्रकार उपस्थिति रहेंगे। जैन ने बताया कि जिला प्रेस क्लब  द्वारा  पूर्व में नेत्र शिविर का आयोजन  किया गया था। जिसमें 400 से अधिक लोगों के नेत्रों की जांच की गई थी। अब 21 मार्च को जिला प्रेस क्लब व ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के तत्वधान में निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में विभिन्न बीमारियों संबंधी परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाकर लाभान्वित किया जाएगा।

Top