logo

स्वर्णकार समाज के सेवाभावी कमला शंकर सोनी का निधन

कुकड़ेश्वर- मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ तेजकरण सोनी,संजय सोनी के पूज्य पिताजी प्रेमचंद ललित के काका सा श्री कमला शंकर जी सोनी का 85 वर्ष की आयु में अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया आप हंसमुख मिलनसार सेवाभावी होकर धार्मिक प्रवृत्ति के साथ समाजसेवी के रूप में आपने जीवन भर अपना कार्य किया। आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चलबसे आपकी शव यात्रा  निज निवास लौहार मोहल्ला सदर बाजार होते हुए मुक्तिधाम पहुंची आप की शव यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक नरसिंह लाल सोनी जावद, राधेश्याम सिठावता नीमच, जगदीश सोनी शामगढ़ ,सुधीर पटवा ,विजय कुमार श्रीमाल, महेंद्र पटवा,भगवती प्रसाद सोनी,सतीश खाबिया, कैलाश राठौर ,उज्जवल पटवा, युगल व्यास, प्रहलाद जोशी मनोज खाबिया, राधेश्याम सोनी मनासा बंशीलाल सोनी मनासा,संजय सोनी, फकीर चंद सोनी आंतरीके साथ ही गायत्री परिवार जनों ने विधी विधान से मुक्ति धाम पर चिंता को मुखाग्नि दिलवायी गयी। उक्त अवसर पर आपकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कई जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Top