रामपुरा- पेयजल योजना के लिए दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी के द्वारा कार्य चल रहा है। जिसमें कंपनी की लापरवाही द्वारा खुदाई की जाकर मिट्टी रोड के साइड में नहीं डालने की वजह से खुदाई के कारण खाई में गिरने से गांव आमलिया का प्रभु लाल बंजारा निवासी पंचायत देरवान की मृत्यु हो गई। जिसके विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ रामपुरा थाने के सामने चक्का जाम कर नारे बाजी कर मुआवजे की मांग की ग्रामीणों का कहना है की कंपनी के खिलाफ एफआरआई की जाए चक्का जाम की वजह से आम लोगो को परेशानी का सामना होने लगा जब थाना प्रभारी से चर्चा की तो बताया की रात को गांव आमलिया का प्रभु लाल बंजारा अपनी मोटर सायकिल जा रहा था। पेयजल योजना के लिए दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी के द्वारा खुदाई के कारण खाई में गिरने से उसकी म्रत्यु हो गई हमने परिजनों व ग्रामीणों को समझाकर कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, बाद ग्रामीणों द्वारा थाने के सामने चक्का जाम हटा लिया।