रामपुरा - आज नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में विराट स्वरूप में माँ बेटी सम्मेलन एवं सवर्ण प्राशन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुई मुख्य अतिथि के रूप में महादेव यादव विभाग समन्वयक श्रीमती लीना मिश्रा दीदी समिति उपाध्यक्ष श्रीमती कमला गोड़ दीदी एवं श्रीमती मंजू सिसोदिया दीदी समिति महिला सदस्या मंचासीन थे। अतिथि परिचय प्राचार्य प्रकाश धाकड़ एवं स्वागत दीदी उज्ज्वला भावसार एवं कृतिका सिसोदिया ने किया भैया बहिनो ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभाग समन्वयक यादव ने भैया बहिनो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सवर्ण प्राशन का विषय माताओं के सामने रखा एवं सभी बहनों के द्वारा अपनी माता का पूजन एवं आरती उतारी गई। आदरणीय भाईसाहब ने बताया कि बहिनो की छोटी छोटी बातों को समझना और उनका सहयोग करने से समाज में होने वाले अपराध से बचा जा सकता है। इस अवसर माताओं की परम्परागत खेल सितोलिया, अंटी, लँगड़ी एवं पवा की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें माताओं ने बडे उत्साह से भाग लिया प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त माताओं को सम्मानित किया गया।