कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत दांता में शासकीय उचित मुल्य की दुकान जो कि एस एच जी समुह सहायता द्वारा संचालित की जा रही है जिस पर मार्च माह के गेहूं चावल वितरण के दौरान घटिया चावल वितरण पर सुचना मिलने पर इस प्रतिनिधि ने दुकान पर जाकर देखा तो चावल घटिया स्तर सडे़ व गेहूं मिक्स होकर उसमें ईल्ली (लटे) पड़े हुए चावल थे जिसे मजबूर आम उपभोक्ता को लेना पड़ रहें थे इस सम्बन्ध की जानकारी लोगों ने इस प्रतिनिधी को दी गयी। तत्काल संबंधित खाद्य अधिकारी विजय निनामा से चर्चा कर बताया जिस पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि मे दिखवाता हुं समाचार दियें जाने तक स्थिति यथावत थी एक और तो शासन प्रशासन शुद्धता की बात कर रहा दुसरी और शासन प्रशासन द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों पर इस प्रकार का राशन वितरण आमजनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जैसा है। उक्त दुकान संचालक ने बताया कि राशन आगे से ऐसा ही आया है समुह सहायता जिसका संचालन महिला द्वारा सुनील योगी से किया जा रहा।