रामपुरा- ग्राम खेतपालिया में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में दूसरे दिन स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी श्री आशीष कुमार सोनी के निर्देशन में दैनिक गतिविधियों का प्रारंभ प्रातः प्रभातभेरी में " उठ जाग मुसाफिर' की धुन से कर गौ सेवा, श्रमदान, पर्यावरण स्वच्छता एवं जनजीवन की समस्याओं पर जागरूकता अभियान कर सम्पन्न किया। स्वयंसेवको ने पशुओं के प्रति प्रेम एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के दृष्टिकोण से गाँव की गौशाला में जाकर साफ सफाई की, गौधन के द्वार पर उतार चढ़ाव हेतु स्लोप का निर्माण किया। आसपास के सम्पूर्ण परिसर को प्लास्टिक मुक्त खरपतवार मुक्त किया। पंचायत परिसर में भी स्वयंसेवको द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परिसर को खरपतवार प्लास्टिक मुक्त कर बागवानी हेतु क्यारियों का निर्माण किया गया। गाँव मे भ्रमण कर जन जन से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना एवं गाँव के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. डी. एस .फिरोजिया ने व्यक्तित्व विकास में विज्ञान एवं पर्यावरण के तत्वों के प्रभाव पर प्रकाश डाला कि मानव प्रकति के विविध आयामों में संतुलन स्थापित कर स्वयं विकसित होकर राष्ट्र की सेवा करे। विशिष्ट वक्ता डॉ. शिल्पा राठौर ने "राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अनुशासन " पर विचार व्यक्त करते हुए स्वयंसेवको को सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित होने का सन्देश दिया। स्वयंसेवको ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गीतों का गायन किया। कार्यक्रम का संचालन संजय अहिरवार ने किया एवं आभार सुमेर सिंह ने माना। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव की चौपाल पर ग्रामीण जनों के बीच स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत एवं भजनों का गायन किया जिसमें स्वयंसेवक सोनू मालवीय ने संगीत निशा में समा बांधा।