logo

राष्ट्रीय वायोश्री योजना के अंतर्गत आज शासकीय चिकित्सालय रामपुरा में शिविर का हुआ आयोजन

रामपुरा- नगर परिषद द्वारा शासन के निर्देशानुसार एडिफी योजना एवं राष्ट्रीय वायोश्री योजना के अंतर्गत आज शासकीय चिकित्सालय रामपुरा में दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपेश सारु व अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतेन्द्र जागीरदार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में पात्र दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए जाने हेतु आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण करने का कार्य किया जाएगा।

Top