logo

ग्रीनको एम.पी. प्रा. लि. के द्वारा लगभग 5 लाख रुपए के आवश्यक वस्तुओ का किया वितरण

रामपुरा- आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को ग्राम पंचायत खेमला की प्राइमरी व माध्यमिक पाठशाला और बस्सी की प्राइमरी व उच्च माध्यमिक पाठशालाओं मे ग्रीनको एम०पी० 01 आई०आर०ई०पी० प्रा० लि० के उप परियोजना निर्देशक आनंद सीएच के द्वारा कम्प्यूटर सेट, प्रोजेक्टर व स्क्रीन,आंगनवाड़ी के लिए बर्तन, LED लाइटें व सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए फर्नीचर आदि को परियोजना क्षेत्र विकास के अंतर्गत वितरण किया गया। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। इस दौरान ग्राम पंचायत खेमला के प्रतिनिधि, स्कूल अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। स्कूल के प्रतिनिधियों ने ग्रीनको कंपनी का, इस कार्य के लिए धन्यवाद किया।

Top