कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के मेले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि की अमावस्या को कुकड़ेश्वर मनासा के व्यापारी दान दाताओं के जन सहयोग से पहनने योग्य नयें वस्त्र व भोजन के पैकेट दिये जातें हैं जो इसी क्रम में सोमवती अमावस्या को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में वितरित किए उक्त अवसर पर सर्वप्रथम महादेव का रुद्राभिषेक व महाआरती करके दोपहर 1:00 बजे करीब दरिद्र नारायणों जिसमें बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र की ग्रामीण महिला व पुरुषों को दानदाताओं के सहयोग से एकत्रित की गई राशि व वस्त्र सेवाभावी देशराज दुआ मनासा, बंटु सरदार मनासा, अशोक गुलाटी मनासा, रमेश छाबड़ा मनासा, टीटू सरदार, नारायण सिंह ठाकुर, सूरजमल बाबेल, नेमीचंद भट्ट, प्रताप सिंह ठाकुर, मांगीलाल कन्हैयालाल मण्ड़वारिया,अंशुल पाटीदार, तेजकरण सोनी, विजय श्रीमाल कुकडेश्वर आदि समाजसेवियों द्वारा दी गई राशि एवं सामग्री के साथ ही मनासा कुकड़ेश्वर के दानदाताओं की सामग्री का वितरण किया एवं भोजन के पैकेट दियें। उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, समाजसेवी सुधीर पटवा, कैलाश राठौड़, महेंद्र सिंह बग्गा एवं नगर परिषद के कर्मचारी समाजसेवियों द्वारा बड़ी संख्या में आये महिला, बच्चों व पुरुषों को वस्त्र वितरण करने के पश्चात भोजन के पैकेट दिए गए।