कुकडेश्वर- किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला नीमच द्वारा सब मिशन इन एग्रीकल्चर एक्टेंशन (आत्मा) योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार 2021-22 का नगर के जैन समाज के कोचर परिवार के सिध्दांत गजेन्द्र कोचर को मंदसौर नीमच लोकसभा क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता एवं मनासा विधायक माधव मारु के हाथों से 25 हजार के चेक व प्रमाणपत्र देकर कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने के फल स्वरूप जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।