कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम कड़ी खुर्द के एक किसान के बेटे ने गांव का व परिवार का गौरव बढ़ाते हुए दिन रात पडाई कर पीपुल्स मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर भोपाल में अपनी जगह बना कर एमबीबीएस में चयन हो कर गोरवान्वित किया। सुतार समाज के शर्मा परिवार के आशिष पिता सुंदरलाल शर्मा की इस उपलब्धि पर गांव के लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।