कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अनदेखी के चलते नगर में स्वतंत्र घूमते मवेशी सांड कभी भी कोई बड़ी जनहानि को अंजाम दे सकती है। जबकि उक्त संबंध में कई बार समाचार पत्रों में समाचार लगाने के बाद भी नगर परिषद ने इस और ध्यान न देकर नगर में स्वतंत्र रूप से घूमने वाले पशुधन बेल व सांड आए दिन बाजार में लड़ते हैं जिसके चलते कई व्यापारियों को नुकसान हो जाता है ऐसा ही वाक्या रात्रि को 9:00 बजे करीब नीम चौक बाजार में सत्यनारायण पिपलीवाल पानवाला एवं महेंद्र धनोतिया (कालु) की दुकान के बाहर आपस में लड़े जिसके चलते दो टू व्हीलर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए वहीं महेंद्र धनोतिया की दुकान में घुस गए जिससे शो-केस एवं कई कांच के सामानों के साथ ही अन्य सामानों को काफी नुकसान हुआ इस घटना के बाद तत्काल लोगों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सूचना दी। नगरपरिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी इस घटना को देखा हैं। देखते हैं नगर परिषद इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई जनहानि की घटना का इंतजार करती है या तत्काल स्वतंत्र विचरण करते पशुओं को अन्यत्र छुड़ाते हैं, जबकि शासन का आदेश है कि स्वच्छंद रूप से घूमते पशुओं को गौशाला में छुड़वाया जाए एवं पालतू पशुओं के मालिकों को सूचना देकर उन्हें घरों में रखने की हिदायत दे या पशुपालकों से दण्ड लेवे लेकिन नगर में कई पशु पालकों द्वारा अपने पशुओं को खुले में छोड़ रखा उसके बाद भी नगर परिषद ने इस ओर कोई ध्यान ना देकर उचित कदम नहीं उठाया आए दिन स्वतंत्र घूमते मवेशी लोगों को हानि पहुंचाते रहते हैं।समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो नगर के युवाओं द्वारा नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन जैसा कदम उठाना पड़ेगा एवं नगर में पशुओं के कारण होने वाली घटना दुर्घटना की जवाबदारी नगर परिषद की होगी।