कुकडेश्वर- नगर एवं आस-पास के गांवों में इन दिनों ध्वनि प्रदूषण के कारण छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वर्तमान से अप्रैल तक परीक्षाएं पर होगी जिसके चलते छात्र-छात्राएं दिन-रात पढ़ाई करने में लगे हुए है, वहीं पर कान फोडुं ध्वनि में डीजे लाउडस्पीकर बैंड बाजे और ढोल धमाकों का शोर गुल छात्र छात्राओं को परेशानियां दे रहा है। ज्ञात हो ध्वनि प्रदूषण पर निकट के मंदसौर जिले में जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंध लगाकर धारा 144 लगा रखी लेकिन नीमच जिले में ऐसा कोई आदेश नहीं आने से स्थानीय प्रशासन भी ध्वनि प्रदूषण को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। छात्र छात्राओं ने इस प्रतिनिधि को बताया कि फरवरी से हमारी परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं जो मार्च एवं अप्रैल तक चलेगी बोर्ड परीक्षा भी इन्हीं दिनों प्रारंभ हो रही है। जिसके चलते पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन-प्रशासन इस और ध्यान देकर ध्वनि प्रदूषण को रोकने एवं होने वाले आयोजनों में इनकी आवाज कम करने का ऐसा प्रयास करें।