प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

महाशिवरात्रि पर्व पर नगर परिषद द्वारा मेले के आयोजन को लेकर अभी तक नहीं हुआ प्रचार प्रसार

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  February 11, 2023, 4:41 pm

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरागत रूप से भव्य मेला प्रतिवर्ष कुकड़ेश्वर के महादेव मंदिर के तालाब प्रांगण में लगाया जाता है। जो कि पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से धार्मिक व्यापारी व कृषि मेला लगता था समय के साथ नगर परिषद बनने के बाद उक्त मेला परिषद द्वारा लगा जाता है आमजन एवं व्यापारी के हितों को ध्यान में रखते हुए धार्मिक दार्शनिक मेले को सुव्यवस्थित ढंग से लगाती है लेकिन इस बार मेला 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व से प्रारंभ होगा लेकिन नगर परिषद द्वारा उक्त मेले के आयोजन को लेकर अभी तक प्रचार प्रसार नहीं किया गया ना ही तालाब मेला प्रांगण की समुचित साफ-सफाई  की गई साथ ही तालाब में पानी के आस पास जाली लगाना एवं लाइटिंग व्यवस्था पूरे मार्ग पर करना आदि व्यवस्था नहीं की साथ ही वाहन पार्किंग के लिए जगह आमजनों को असुविधा ना हो ऐसे कई बिंदुओं पर अभी तक व्यवस्था नहीं की इसी क्रम में व्यापार द्वारा बताया गया हम व्यापारी को हमेशा जहां हमारे प्लाट  होते वहीं पर निर्धारित राशि पर प्लाट देते लेकिन इस बार मेले में प्लाट की बोली लगाई जायेगी इस से कुछ व्यापारी नाराज भी है नगर परिषद उक्त मेले का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से करें इसके लिए प्रचार प्रसार की व्यवस्था शीघ्र की जाना चाहिए साथ ही मेले को भव्यता देने के लिए मेला समिति का गठन किया गया जिसकी सूचना भी नगर के पत्रकारों को नहीं दी गई साथ ही मेला आयोजन को लेकर नगर के पत्रकारों से प्रचार प्रसार के लिए संपर्क अभी तक संबंधित मेला समिति द्वारा नहीं किया गया मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद अध्यक्ष शीघ्र ही  नगर की आस्था व श्रद्धा के केंद्र बिंदु श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के धार्मिक एवं दार्शनिक दश दिवसीय मेले को भव्यता देने के लिए प्रचार प्रसार करें एवं मेले में आने वाले सभी व्यापारी एवं दर्शकों आमजन को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ऐसा प्रयास करें उक्त बात इस प्रतिनिधियों को नगर के कई प्रबुद्ध जनों ने बताई साथ ही मेले में आने वाले दुकानदारों ने भी बताया कि मेला प्रांगण में प्रतिवर्ष के अनुसार झूले चकरी वाले पहले से अपना पांव पसार लेते हैं जिससे प्लाट लेते वक्त बड़ी परेशानी होती है, साथ ही वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं होती इस ओर ध्यान नहीं देते नगर परिषद इस बार मेले को भव्यता दे एंव आमजनों और मेले में आने वाले व्यापारियों को सभी सुविधाएं, सुरक्षा देवे।