प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-प्रथम दिन कल कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का सजीव चरित्र चित्रण किया

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 19, 2025, 7:22 am

मनासा। रामलीला के प्रथम दिन मंच से कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का मंचन किया। मंच से कलाकारों ने नारदजी का भगवान विष्णु से अपने समान रूप मांगना, राजा सीलनिधि की पुत्री विश्व मोहिनी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखना, भगवान द्वारा नारदजी को बंदर का रूप देना, बंदर का रूप मिलने पर नारदजी द्वारा भगवान को श्राप देने वाले प्रसंगों का चरित्र चित्रण किया गया।उल्लेखनीय हो कि गांव नलखेड़ा में गांव की श्री शिव शक्ति रामलीला मंडल द्वारा लगातार पांचवें वर्ष हाथरस पर आधारित 14 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा। रामलीला में गांव के युवा कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों का सजीव चरित्र चित्रण अभिनय के माध्यम से किया जा रहा। प्रथम दिन कल-कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का सजीव चरित्र चित्रण किया। नारद का अभिनय करने वाले बंटी शर्मा ने जनता को खुब आनंदित किया। प्रथम दिन इन्द्र का अभिनय भगवती प्रसाद कारपेंटर, कामदेव भरत कारपेंटर, विष्णु शुभम शर्मा, शिव पंकज मोड, विश्व मोहिनी भरत कनेरिया, राजा सीलनिधि चन्द्र प्रकाश मोदी, शिवगण कमलेश राठोर व कमलेश शर्मा ने किया। अतिथि पूर्व सरपंच सुरजमल पाटीदार, रमेशचन्द्र शर्मा व उप सरपंच लवकुश राठोर उपस्थित थे।