प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

 आगामी 9 फरवरी को छोटा बाज़ार स्थित मेहता ज्वेलर्स के ऊपर रामपुरा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी लिमिटेड का भव्य शुभारंभ 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  February 7, 2023, 9:22 am

भरोसेमंद संस्था जो छोटी-छोटी बचत लोन की सुविधा एवं फिक्स डिपाजिट जैसी वित्तीय सुविधाओं के साथ आमजन को आसान सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

रामपुरा- प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बचत का अपना एक अलग ही महत्व होता है। और यदि बचत का माध्यम सही, सुरक्षित एवं विश्वास वाला हो और यह बचत उचित समय पर व्यक्ति को सुलभ तरीके से उपलब्ध हो जाए तो व्यक्ति कितनी ही कठिन परिस्थितियों में हो उसे आर्थिक संबल सही मार्ग पर एवं मंजिल प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करता है। तहसील मुख्यालय रामपुरा में एक ऐसी ही सेवा रामपुरा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी लिमिटेड का शुभारंभ आगामी 9 फरवरी को छोटा बाज़ार स्थित मेहता ज्वेलर्स के ऊपर होने जा रहा है। रामपुरा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी लिमिटेड एक ऐसी भरोसेमंद संस्था जो छोटी-छोटी बचत लोन की सुविधा एवं फिक्स डिपाजिट जैसी वित्तीय सुविधाओं के साथ आमजन को आसान सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।