प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

 आगामी 9 फरवरी को छोटा बाज़ार स्थित मेहता ज्वेलर्स के ऊपर रामपुरा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी लिमिटेड का भव्य शुभारंभ 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  February 7, 2023, 9:22 am

भरोसेमंद संस्था जो छोटी-छोटी बचत लोन की सुविधा एवं फिक्स डिपाजिट जैसी वित्तीय सुविधाओं के साथ आमजन को आसान सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

रामपुरा- प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बचत का अपना एक अलग ही महत्व होता है। और यदि बचत का माध्यम सही, सुरक्षित एवं विश्वास वाला हो और यह बचत उचित समय पर व्यक्ति को सुलभ तरीके से उपलब्ध हो जाए तो व्यक्ति कितनी ही कठिन परिस्थितियों में हो उसे आर्थिक संबल सही मार्ग पर एवं मंजिल प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करता है। तहसील मुख्यालय रामपुरा में एक ऐसी ही सेवा रामपुरा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी लिमिटेड का शुभारंभ आगामी 9 फरवरी को छोटा बाज़ार स्थित मेहता ज्वेलर्स के ऊपर होने जा रहा है। रामपुरा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी लिमिटेड एक ऐसी भरोसेमंद संस्था जो छोटी-छोटी बचत लोन की सुविधा एवं फिक्स डिपाजिट जैसी वित्तीय सुविधाओं के साथ आमजन को आसान सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।