प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-नगर व क्षेत्र में बोवनी का कार्य लगभग पुर्णता की और इस बार रहेगा सोयाबीन का रकबा ज्यादा

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  June 26, 2024, 5:55 pm

कुकडेश्वर। इस बार प्री मानसून की पहली बारिश में क्षेत्र को तरबतर करने से किसानों के चेहरों पर खुशी झलकती नजर आ रही है। इसी के साथ हर किसानों ने अपने खेतों में बोवनी का कार्य प्रारंभ कर दिया जो नगर एवं क्षेत्र में बोवनी का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इस बार सोयाबीन का रकबा ज्यादा रहने का अनुमान है किसान सतनारायण भानपिया ने बताया कि इस बार पहली बारिश में 6 से 8 ईच जमीन गिली होने से अच्छी बोवनी हो गई है एवं पहली बार बीज बोने का कार्य शांतिपूर्वक ढंग से हो रहा है।सभी किसानों ने अपने खेतों को तैयार कर रखा था सिर्फ पानी आने के इंतजार में बैठे किसानों ने जैसे ही पानी आया खेतों में बोने का कार्य प्रारंभ कर दिया कुकड़ेश्वर में लगभग 70प्रतिशत किशान जिसमें सीमांत एवं लघु किसानों के खेतों पर सोयाबीन अत्यधिक बुवाई हुई है, वही उड़द मक्का के साथ मूंगफली बोई गई है किसान सत्यनारायण धनगर, रामप्रसाद धनगर,मोहन धनगर हामा खेड़ी ने बताया कि विगत कई वर्षों से खेती नुकसानी का धंधा हो रही है इस बार समय पर आए मानसुन से सभी को अच्छे उत्पादन की आस है एवं किसान अपने खेतों में लग गया है वही पुर्व में अनावृष्टि से सुखे की स्थिति में मवेशियों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था लेकिन इस पी मानसून के बाद खाल, खालियो,तालाब में पानी आने से मवेशियों के पानी पीने की सुविधा उपलब्ध हुई है।प्रथम बारिश से आमजन व किसानों को खुश कर दिया है। कृषि प्रधान देश में खेती ही मुख्य आय का स्रोत है अगर इस बार अच्छा पानी गिरता है तो आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।