प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-नगर व क्षेत्र में बोवनी का कार्य लगभग पुर्णता की और इस बार रहेगा सोयाबीन का रकबा ज्यादा

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  June 26, 2024, 5:55 pm

कुकडेश्वर। इस बार प्री मानसून की पहली बारिश में क्षेत्र को तरबतर करने से किसानों के चेहरों पर खुशी झलकती नजर आ रही है। इसी के साथ हर किसानों ने अपने खेतों में बोवनी का कार्य प्रारंभ कर दिया जो नगर एवं क्षेत्र में बोवनी का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इस बार सोयाबीन का रकबा ज्यादा रहने का अनुमान है किसान सतनारायण भानपिया ने बताया कि इस बार पहली बारिश में 6 से 8 ईच जमीन गिली होने से अच्छी बोवनी हो गई है एवं पहली बार बीज बोने का कार्य शांतिपूर्वक ढंग से हो रहा है।सभी किसानों ने अपने खेतों को तैयार कर रखा था सिर्फ पानी आने के इंतजार में बैठे किसानों ने जैसे ही पानी आया खेतों में बोने का कार्य प्रारंभ कर दिया कुकड़ेश्वर में लगभग 70प्रतिशत किशान जिसमें सीमांत एवं लघु किसानों के खेतों पर सोयाबीन अत्यधिक बुवाई हुई है, वही उड़द मक्का के साथ मूंगफली बोई गई है किसान सत्यनारायण धनगर, रामप्रसाद धनगर,मोहन धनगर हामा खेड़ी ने बताया कि विगत कई वर्षों से खेती नुकसानी का धंधा हो रही है इस बार समय पर आए मानसुन से सभी को अच्छे उत्पादन की आस है एवं किसान अपने खेतों में लग गया है वही पुर्व में अनावृष्टि से सुखे की स्थिति में मवेशियों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था लेकिन इस पी मानसून के बाद खाल, खालियो,तालाब में पानी आने से मवेशियों के पानी पीने की सुविधा उपलब्ध हुई है।प्रथम बारिश से आमजन व किसानों को खुश कर दिया है। कृषि प्रधान देश में खेती ही मुख्य आय का स्रोत है अगर इस बार अच्छा पानी गिरता है तो आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।