प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

ग्राम सलारमाला मे किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ संपन्न

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  January 22, 2023, 5:03 pm

रामपुरा- नुजिवीडू सिड्स लिमिटेड कम्पनी ने नीमच जिले के गांव सलारमाला मे राजू गोरा बंजारा के खेत पर जोरदार हाई ब्रिड सरसो की फसल का प्रदर्शन किसान संगोष्ठी आयोजित किया। जिसमे कम्पनी के प्रतिनिधि आर बी मेहता ने किसानों को संबोधित करते हुए जोरदार सरसो की विशेषता बताई। जिसमे अधिक तेल की मात्रा प्रति पोधा ज्यादा फलिया कम पानी में भी अच्छी पैदावार माहू फफूंदी व पाला के प्रति सहनशील एवं आगामी खरीफ सीजन मे मक्का बॉन्ड व 1258 के बारे में भी अवगत कराया। संघोष्ठी मे रामपुरा से सावरिया खाद भंडार भी मौजूद रहे किसानों और विक्रेता बंधुओ ने जोरदार सरसो को पसन्द किया।