प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

ग्राम सलारमाला मे किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ संपन्न

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  January 22, 2023, 5:03 pm

रामपुरा- नुजिवीडू सिड्स लिमिटेड कम्पनी ने नीमच जिले के गांव सलारमाला मे राजू गोरा बंजारा के खेत पर जोरदार हाई ब्रिड सरसो की फसल का प्रदर्शन किसान संगोष्ठी आयोजित किया। जिसमे कम्पनी के प्रतिनिधि आर बी मेहता ने किसानों को संबोधित करते हुए जोरदार सरसो की विशेषता बताई। जिसमे अधिक तेल की मात्रा प्रति पोधा ज्यादा फलिया कम पानी में भी अच्छी पैदावार माहू फफूंदी व पाला के प्रति सहनशील एवं आगामी खरीफ सीजन मे मक्का बॉन्ड व 1258 के बारे में भी अवगत कराया। संघोष्ठी मे रामपुरा से सावरिया खाद भंडार भी मौजूद रहे किसानों और विक्रेता बंधुओ ने जोरदार सरसो को पसन्द किया।