प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

ग्राम सलारमाला मे किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ संपन्न

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  January 22, 2023, 5:03 pm

रामपुरा- नुजिवीडू सिड्स लिमिटेड कम्पनी ने नीमच जिले के गांव सलारमाला मे राजू गोरा बंजारा के खेत पर जोरदार हाई ब्रिड सरसो की फसल का प्रदर्शन किसान संगोष्ठी आयोजित किया। जिसमे कम्पनी के प्रतिनिधि आर बी मेहता ने किसानों को संबोधित करते हुए जोरदार सरसो की विशेषता बताई। जिसमे अधिक तेल की मात्रा प्रति पोधा ज्यादा फलिया कम पानी में भी अच्छी पैदावार माहू फफूंदी व पाला के प्रति सहनशील एवं आगामी खरीफ सीजन मे मक्का बॉन्ड व 1258 के बारे में भी अवगत कराया। संघोष्ठी मे रामपुरा से सावरिया खाद भंडार भी मौजूद रहे किसानों और विक्रेता बंधुओ ने जोरदार सरसो को पसन्द किया।