प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

व्यापारियों की सहमति अनुसार माह की पुर्णिमा को बाजार बंद रहेगा

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  December 7, 2022, 2:51 pm

कुकडेश्वर- व्यापारी महासंघ के संयुक्त तत्वधान में सभी व्यापारियों की सहमति अनुसार माह की पूर्णिमा को व्यवसाय बंद रखने के निर्णय अनुसार 8 दिसंबर 2022 गुरुवार को पूर्णिमा होने से बाजार बंद रहेगा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष दिलीप पटवा ने सभी व्यापारियों से सहयोग करने की अपील करते हुए नगर एवं आसपास के आमजन से अनुरोध किया कि पूर्णिमा को बाजार बंद रहेगा सभी आमजन सहयोग कर व्यापारियों से दुकानें खोलने का अनुरोध ना करें और बंद में सहयोग देते हुए होने वाली असुविधा से बचें नगर में पुर्ण रुप से दुकानें बंद रखे। उक्त जानकारी व्यापारी महासंघ मीडिया प्रभारी मनोज खाबिया, हर्षित माहेश्वरी ने दी।