प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

व्यापारियों की सहमति अनुसार माह की पुर्णिमा को बाजार बंद रहेगा

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  December 7, 2022, 2:51 pm

कुकडेश्वर- व्यापारी महासंघ के संयुक्त तत्वधान में सभी व्यापारियों की सहमति अनुसार माह की पूर्णिमा को व्यवसाय बंद रखने के निर्णय अनुसार 8 दिसंबर 2022 गुरुवार को पूर्णिमा होने से बाजार बंद रहेगा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष दिलीप पटवा ने सभी व्यापारियों से सहयोग करने की अपील करते हुए नगर एवं आसपास के आमजन से अनुरोध किया कि पूर्णिमा को बाजार बंद रहेगा सभी आमजन सहयोग कर व्यापारियों से दुकानें खोलने का अनुरोध ना करें और बंद में सहयोग देते हुए होने वाली असुविधा से बचें नगर में पुर्ण रुप से दुकानें बंद रखे। उक्त जानकारी व्यापारी महासंघ मीडिया प्रभारी मनोज खाबिया, हर्षित माहेश्वरी ने दी।