प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- विद्यार्थियों ने किया अपने गुरुजनों का सम्मान तो प्राध्यापक परिवार ने की उज्जवल भविष्य की कामना

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 4, 2025, 5:40 pm

रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में  विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। कला तथा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों कपिल धनगर, विष्णु मालवीय, यशवंत रेगर, मुकेश गुर्जर, राहुल गहलोत, कन्हैयादास, प्रहलाद भील, तनिष्का मिश्रा एवं सोनम पनिहार ने शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ज्योति, सुमन, हिना, अर्पिता, हर्षिता, भूमिका ने कविता पाठ, गीत गायन, एवं उद्बोधन देकर शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। समस्त प्राध्यापक परिवार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।