प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-नगर के बस यूनियन ऑफिस पर राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  August 15, 2025, 5:54 pm

रामपुरा। नगर के दिन दयाल बस स्टेण्ड पर स्थित बस यूनियन ऑफिस पर पूर्व पार्षद सम्राट दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। वही बस यूनियन ऑफिस के संचालक मोहम्मद जमील ने राष्ट्रीय पर्व पर नगरवासियों को बधाई दी इस अवसर पर बस यूनियन कर्मचारी जाकिर गौरी,प्रीतम पंजाबी व सलीम कंडक्टर,मुख्तियार एहमद रितेश कारा,असलम सदर,बबलू,एजाज कुरैशी,एजाज एहमद,वसीम भोला,सलीम पठान,दर्शित जैन,माधव सोनी,शहजाद हम्माल,सदाम शेख,नरेश माली,शाहीद न्यारगर व पत्रकार साथी फिरोज गौरी, मुकेश राठोर,महावीर चौधरी मौजूद थे।