प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 8 स्थित जामसागर तालाब पर हुई सफाई

  रामपुरा

  अजयसिंह सिसौदिया/शेख इसाक

  May 29, 2025, 8:19 pm

रामपुरा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सक्रिय रूप से आज नगर के जामसागर तालाब जिसे छोटे तालाब के नाम से भी जाना जाता है वहाँ पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य नगर परिषद अधिकारी के.एल.सूर्यवंशी ने कहा की छोटे तालाब की साफ़ सफाई का हमने जल गंगा संवर्धन अभियान में पहले से प्लान कर रखा था।

उसी प्लान के अनुसार आज तालाब के सूरज घाट के आस पास साफ़ सफाई की गई। बड़े बड़े टीलेनुमा जगह जगह जो दिखाई दे रहे उन्हें जेसीबी के माध्यम से समतल करवा रहे है और भी हमारा यहाँ सौन्दर्यकरण करवाने के लिए भी प्लान कर रहे है।

सूरज घाट के यहाँ भी हम इसी व्यवस्था कर रहे की सिर्फ पूजा पाठ के लिए ही जा सकेगे मेरा प्रयास यही की अधिक से अधिक सुन्दर रूप दे सकू। इस अवसर पर उपयंत्री स्वप्निल भूरिया सफाई कर्मचारी सहित नगर परिषद् के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।