प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 8 स्थित जामसागर तालाब पर हुई सफाई

  रामपुरा

  अजयसिंह सिसौदिया/शेख इसाक

  May 29, 2025, 8:19 pm

रामपुरा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सक्रिय रूप से आज नगर के जामसागर तालाब जिसे छोटे तालाब के नाम से भी जाना जाता है वहाँ पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य नगर परिषद अधिकारी के.एल.सूर्यवंशी ने कहा की छोटे तालाब की साफ़ सफाई का हमने जल गंगा संवर्धन अभियान में पहले से प्लान कर रखा था।

उसी प्लान के अनुसार आज तालाब के सूरज घाट के आस पास साफ़ सफाई की गई। बड़े बड़े टीलेनुमा जगह जगह जो दिखाई दे रहे उन्हें जेसीबी के माध्यम से समतल करवा रहे है और भी हमारा यहाँ सौन्दर्यकरण करवाने के लिए भी प्लान कर रहे है।

सूरज घाट के यहाँ भी हम इसी व्यवस्था कर रहे की सिर्फ पूजा पाठ के लिए ही जा सकेगे मेरा प्रयास यही की अधिक से अधिक सुन्दर रूप दे सकू। इस अवसर पर उपयंत्री स्वप्निल भूरिया सफाई कर्मचारी सहित नगर परिषद् के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।