प्रमुख खबरे
खबर-गांधीसागर में दो दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन खबर- इब्राहीम को पानी भरे गड्डे से निकालने की मशक्कत मौके पर पहुंची पुलिस खबर-नवीन शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई  खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबर- इब्राहीम को पानी भरे गड्डे से निकालने की मशक्कत मौके पर पहुंची पुलिस

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  May 17, 2025, 5:42 pm

रामपुरा।नगर के जामसागर तालाब जो की छोटा तालाब के नाम से भी जाना जाता है वहा पर दोपहर बाद लोगो की भीड़ जमा थी। सूत्रों से मिली जानकारी द्वारा पता चला की उसमे इब्राहीम पिता मुबारिक उर्फ़ बाबुराव मोहल्ला हवेली सात उम्र लगभग नो से दस वर्ष की थी वह तालाब में पानी से भरे गड्डे में गिर गया। जब इसकी सुचना नगर में फैली तो वहाँ लोगो की भीड़ एकत्रित होने लगी मौके पर पुलिस भी पहुंची इब्राहीम को पानी भरे गड्डे से निकालने की मशक्कत की जा रही।