प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-मनासा के 61 गांवों की जल समितियों का लेखा प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, पंचायतों के पदाधिकारी हुए शामिल

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  March 8, 2025, 11:00 am

मनासा। मनासा में जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच ने कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन शिविर के माध्यम से गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।विकासखंड मनासा के देवरी खवासा और सांडिया में 6 मार्च 2025 को ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के लिए एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। पीआईयू नीमच के जनसहभागिता प्रबंधक दिनेश उपाध्याय ने समिति के उद्देश्य और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।परियोजना प्रबंधक मृदुल खरे ने समितियों की मासिक बैठकों में सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में 61 गांवों के सरपंच, सचिव, समिति अध्यक्ष और पंच उपस्थित रहे। रिसोर्स पर्सन गोपाल परिहार ने समितियों को रिकॉर्ड कीपिंग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही परियोजना के भविष्य में बेहतर संचालन और रखरखाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक और सभी गांवों के कम्युनिटी बिलाइजर भी उपस्थित थे।