प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-चचोर में आपदा प्रबंधनप्रशिक्षण संपन्न नेशनल सेफ्टी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  March 6, 2025, 12:10 pm

नीमच। 5 मार्च 2025 जिला सेनानी होमगार्ड नीमच श्री युवराज सिंह चौहान के  निर्देशन मे मंगलवार को श्रीमती पुष्पा पवार  प्लाटून कमांडर  के नेतृत्व में एस डी इआर एफ टीम द्वारा मनासा तहसील के  ग्राम चच़ोर में मेघा इंजीनियरिंग एवं इंफ्रा  स्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में  नेशनल सेफ्टी दिवस कार्यक्रम  आयोजित किया गया।जिसमें   आपदा  प्रबंधन के अंतर्गत प्रथमोपचार एवं सी.पी.आर. विधियां  विषय पर व्याख्यान एवं घरेलू उपकरणों के संबंध में फायर सेफ्टी और  सीपीआर कैजुअल्टी लिफ्टिंग प्रायोगिक आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी एवं चंद्रशेखर रेड्डी प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य स्टाफ  उपस्थित था।