प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-इष्टमित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  February 17, 2025, 3:44 pm

रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के होनहार स्वयंसेवक नितिन घावरी (एम ए प्रथम वर्ष) का चयन भारत सरकार खेल युवा मंत्रालय युवा कार्यक्रम क्षेत्रीय निदेशालय जयपुर राजस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर में हुआ। जिसमें  नितिन घावरी ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवको की वेशभूषा,संस्कृति, भाषा जीवनशैली से परिचित हुए एवं शिविर में विभिन्न गतिविधियों जैसे समूह नृत्य, क्लॉथ डिजाइन, मध्यप्रदेश के समूह गीत गायन,लोकनृत्य,पौधा रोपण कार्यक्रम, ट्रेकिंग,राजस्थान दर्शन महाकाल सवारी में भाग लेकर मध्यप्रदेश का सम्मान बढ़ाया। इस शिविर में विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवको की संस्कृति भाषा परम्परा को जानने और समझने का अवसर उन्हें मिला। शिविर में सहभागिता उपरांत रामपुरा आने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी रासेयो सहायिका डॉ मुक्ता दुबे एवं समस्त स्टाफ परिवारजन इष्टमित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.महेश चांदना द्वारा दी गई।