प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-कक्षा दसवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ आयोजित

  गांधीसागर

  पूरण माटा

  February 14, 2025, 10:25 am

गाँधीसागर। शासकीय हाई स्कूल गाँधीसागर आठ पर गुरुवार 13 फरवरी को कक्षा दसवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थानीय वरिष्ट भाजपा नेता अशोक कुमार खंडेलवाल एवं सरपंच मनीष परिहार की मुख्य आतिथ्य में किया गया। माँ सरस्वती पूजन अपरांत अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों सर्वाधिक अंक प्राप्त खेलकूद, नैतिकता एवं अन्य प्रतियोगिता में सफल विधार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कक्षा नवी के विधार्थियो ने दसवी के विद्यार्थियों का माल्यार्पण के साथ विदाई दी कार्यक्रम के अंत मे स्वल्पाहार भी करवाया गया।