प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-कक्षा दसवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ आयोजित

  गांधीसागर

  पूरण माटा

  February 14, 2025, 10:25 am

गाँधीसागर। शासकीय हाई स्कूल गाँधीसागर आठ पर गुरुवार 13 फरवरी को कक्षा दसवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थानीय वरिष्ट भाजपा नेता अशोक कुमार खंडेलवाल एवं सरपंच मनीष परिहार की मुख्य आतिथ्य में किया गया। माँ सरस्वती पूजन अपरांत अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों सर्वाधिक अंक प्राप्त खेलकूद, नैतिकता एवं अन्य प्रतियोगिता में सफल विधार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कक्षा नवी के विधार्थियो ने दसवी के विद्यार्थियों का माल्यार्पण के साथ विदाई दी कार्यक्रम के अंत मे स्वल्पाहार भी करवाया गया।