प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-रसेयो इकाई मनासा एवं आगाज़ इंटर्नशिप के अन्तरगत झुग्गी बस्ती में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह के प्रति किया जागरूक

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 12, 2025, 10:35 am

मनासा। बाल विवाह की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जोकि महाविद्यालय के सामने वाली झुग्गी बस्ती से होकर टीचर कॉलोनी में होते हुए वापस महाविद्यालय में पहुंची। बस्ती में नुक्कड नाटक के माध्यम से आगाज इंटर्न लक्ष्य व्यास और स्वयंसेवकों ने बस्ती वालों को समझाया कि बाल विवाह गैरकानूनी है और एक अपराध की श्रेणी में आता है बच्चों का शीघ्र विवाह न करें और उन्हें पढ़ाई लिखाई की ओर अग्रसर करें। इस अवसर पर  कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल सहित बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।