प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-शासकीय छुट्टी होने के बावजूद भी प्राचार्य द्वारा बच्चों को समय देकर अध्यापन करवाया ताकि बेहतर परीक्षा परिणाम रहे

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 5, 2025, 5:53 pm

मनासा। रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आत्री के संकुल प्राचार्य द्वारा रिमेडियल कक्षा दसवीं गणित विषय का अध्यापन करवाया गया। जो की डी और ई ग्रेड के बच्चे थे प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक विद्यार्थियों को अध्यापन करवाया गया जिसमें पालकों द्वारा विद्यार्थियों को शाला में छोड़ा गया एवं सभी ने सराहना की शाला का बेहतर परीक्षा परिणाम रहे। इसी कारण अवकाश कालीन कक्षा का अध्यापन करवाया गया पूर्व में भी युवराज चंदेल द्वारा हाई स्कूल जालीनेर हाई स्कूल लोड़कियों में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा शासकीय कालीन अवकाश के समय अध्यापन गणित विषय का करवाया गया। जिसका परिणाम गणित विषय का उत्तम रहा पूर्व में भी शिक्षक द्वारा शासकीय हाई स्कूल लोडकिया शासकीय हाई स्कूल जालीनगर शासकीय अवकाश कालनी कक्षाओं का आयोजन किया गया जिसका परिणाम गणित विषय का उत्तम रहा।