प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर- विश्व वेटलैंड दिवस पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  February 5, 2025, 11:12 am

रामपुरा। मध्यप्रदेश शासन वेटलैंड प्राधिकरण के निर्देशानुसार महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया जा रहा है। इसी के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम का विशिष्ट व्याख्यान आयोजन महाविद्यालय के इको क्लब के सहयोग से किया गया। मुख्य वक्ता प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.असावरी खैरनार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को विश्व वेटलैंड दिवस के इतिहास विश्व के विभिन्न वेटलैंड स्थल उनके संरक्षण जागरूकता और पारिस्थितिकी तंत्र की दृष्टिकोण से वेटलैंड स्थल क्यों आवश्यक है विषय पर विद्यार्थियों को नवीन और ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी और महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.डी.एस.फिरोजिया ने भी अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को वेटलैंड स्थल और पर्यावरण संरक्षण पर विचार साझा किए। विश्व वेटलैंड दिवस पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दयाल भील द्वितीय स्थान पर राहुल गहलोत और तृतीय स्थान पर नेहा सुतार रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दयाल भील द्वितीय स्थान पर नेहा सुतार और तृतीय स्थान पर ज्योति माली रही।कार्यक्रम का संचालन और आभार डॉ.मुक्ता दुबे द्वारा किया गया।