प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-रासेयो इकाई मनासा की स्वयंसेविका शिल्पा सेठिया का हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन, करेगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 3, 2025, 7:01 pm

मनासा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की स्वयंसेविका शिल्पा सेठिया पिता लक्ष्मी नारायण जी सेठिया का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर, जयपुर में सहभागिता हेतु हुआ है। वे 3 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सहभागिता करेंगी। शिविर के दौरान राजस्थान की संस्कृति, विरासत और धरोहर के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्वयंसेवकों की संस्कृति, भाषा एवं खानपान से परिचय प्राप्त करेंगे और शिविर में आयोजित गतिविधियों में भाग लेकर नेतृत्व, राष्ट्र व समाज सेवा, चारित्रिक विकास व व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न पहुलवों को सीखेंगे। इनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़,कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल सहित समस्त स्टाफ एवं स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।