खबर-बैंबू फार्म का किया बच्चों ने भ्रमण जानी बांस की उपयोगिता
मनासा
शब्बीर बोहरा
January 30, 2025, 3:57 pm
मनासा। सीएम राइज़ हायर सेकेंडरी स्कूल कुकडेश्वर के छात्रों ने भाटखेड़ी स्थित मिनी जंगल "विश्वकर्मा बैंबू फॉर्म" का शैक्षणिक भ्रमण कर बांस की खेती एवं औषधीय महत्व के पौधों की व्यावसायिक जानकारी एकत्र की। यहां पर बच्चों ने राष्ट्रीय बांस मिशन योजना में रोपित बांस की खेती एवं उपयोग के बारे में प्रोग्रेसिव फार्मर श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा से विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही फोटोग्राफी का आनन्द लिया।

बच्चों ने फार्म पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के औषधीय महत्व के पौधों गिलोय, कौंचबीज, शतावरी, अश्वगन्धा, नीली व सफेद अपराजिता, गुड़हल, पत्थरचट्टा, एलोविरा, मीठा नीम, वराहीकंद, स्वार्ड बीन्स, ट्राइडेक्स, वज्रदंती, लक्ष्मण फल, रामफल, सीताफल आदि को देखा एवं जाना। बच्चों के साथ में विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक एग्रीकल्चर श्री नरेन्द्र यादव एवं शिक्षकगण श्री रमेशचंद्र मालवीय, श्री योगेश पंजाबी, श्री पंकज प्रजापति भी मौजूद रहे।