प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले में सैकड़ो की संख्या में उमड़ रही भीड़

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  March 16, 2024, 5:54 pm

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरा गत लगने वाले मेले का आयोजन विगत करीबन 50 वर्षों से हो रहा है। जिसका संचालन पूर्व में जनपद पंचायत मनासा ने किया फिर स्थानिक ग्राम पंचायत द्वारा मेला लगाया जाता रहा समय के साथ महादेव के परंपरागत मेले का स्वरूप बढ़ता गया और अभी मेला विशाल रूप लेकर नगर परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मेला दिनों दिन भव्यता ले रहा है कुकड़ेश्वर का मेला प्राप्त 8:00 बजे से प्रारंभ होता है जो देर रात 12:00 बजे तक चलता है मेले में नगर एवं आसपास,दुर दराज की जनता आकर मेले का लुफ्त लेती है। इस बार मिला विशाल पैमाने पर लगकर मनोरंजन के लिए नाना कार्यक्रमों का आयोजन नगर परिषद द्वारा किया जा रहा जिसके तहत 15 मार्च को लाफ्टर शौ का आयोजन रखा गया। मेला 8 मार्च से प्रारंभ हुआ मेले तीन दिनों से अत्यधिक भीड़ रही व आठवें रोज मेला रात्रि 7:00 बजे बाद से खचाखच भरने लगा मेले में झूले चकरी एवं मनिहारी बाजार में पेर देने की जगह नहीं रही। मेले में कानुन व्यवस्था पुख्ता रहीं बाहर से आने जाने वाले व महादेव के दर्शनार्थी की पूरी व्यवस्था नगर परिषद द्वारा रखी गई वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी कानून व्यवस्था बनाए रखना में पूरा सहयोग किया मेले में छुटपुट घटना को छोड़ ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई मेले में व्यापारी भी कुछ अपवादों को छोड़ पुर्ण रुप से संतुष्ट रहें मेला पूर्णता की ओर है 17 मार्च को रात्रि 7:00 बजे मेले का समापन होगा। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शनों व मेले का लुप्त लिया आमजनों ने वहीं नगर परिषद द्वारा मेला सुव्यवस्थित चले इसके लिए मेला समिति गठित की मेला समिति ने भी पूरे मन से मेले की व्यवस्थाएं अच्छी रखी ।मेले में नपा अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, मेला समिति अध्यक्ष शांतिबाई माली, महेंद्र पटवा, उज्जवल पटवा, विजेश माली एवं पार्षदों ने भी पूरे समय रहकर मेले की भव्यता व व्यवस्था बनी रहे इस पर कड़ी नजर रखी एवं मेले को भव्यता दी।