प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर मेले में हुआ भव्य भजन संध्या का आयोजन

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  March 13, 2024, 5:00 pm

कुकडेश्वर- नगर में श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व का पारंपरिक दस दिवसीय मेला प्रारंभ होकर नित्य भव्यता की और बड़ रहा है मेले में 12 मार्च 2024 को सांय 8:00 बजे से राज इवेंट्स इंदौर भव्य भजन संध्या, भेरू मस्ताना ,सारिका सिंह, जयपुर के द्वारा रंगारंग  कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने किया। उक्त मेला भव्यता ले इसको देख मेले में मनोरंजन व धार्मिक आयोजन रखे गये नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा ने शुभारंभ अवसर पर कहें वहीं कार्यक्रम में अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन दिये अतिथियों का स्वागत मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती शांति विजेश माली व पार्षदों और कर्मचारियों ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात न.पा. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष, श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,एवं सभी पार्षदगण देते हुए शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया भजनों के साथ राधा कृष्ण,शिव शंकर, अघोरी नृत्य हनुमान व श्रीराम की सचित झांकी व भजनों पर श्रोता झुमे मेले में अत्यधिक भीड़ उमड़ी वहीं थाना प्रभारी जयदीप राठौर अपनी टीम के साथ मेले का भ्रमण करते रहें। कार्यक्रम का संचालन लोकेश मोदी ने किया आभार विजेश माली ने माना। मेला समिति ने मेले अधिकाधिक संख्या में पंहुच कर मेले व भोलेनाथ के दर्शनों की अपील की।