प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर - रामपुर में श्री गंगा माता शंखोव्दार का मेला अपने पूरे शबाब पर

  Rampura

  तरुण कीमती

  December 26, 2023, 4:22 pm

रामपुरा - नगर में इन दिनों श्री गंगा माता शंखोव्दार का मेला अपने पूरे शबाब पर है नगर पंचायत द्वारा आयोजित उक्त मेले में स्थानीय के अलावा आसपास की ग्रामीण जनता भी बड़ी संख्या में मेले का  आनंद लेने के लिए आ रही है मेले में झूले चकरी नाव मिकी माउस जैसे आकर्षण के केंद्र बच्चों को लुभा रहे हैं वहीं ठंड के मौसम में गरमा गरम जलेबी गराडू व पकौड़ों का आनंद लेने के लिए भी जनता उमड़ रही है नगर पंचायत रामपुरा द्वारा प्रतिदिन मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा भजन संध्या और मिमिक्री जैसे आयोजन भी रंग मंच पर आयोजित किया जा रहे हैं सोमवार को उक्त रंग मंच पर 'रंगीलो राजस्थान 'की आकर्षक प्रस्तुति राजस्थानी कलाकारों द्वारा दी गई

जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार ने किया इसके पूर्व उक्त मंच पर अतिथि के रूप में स्थानीय पत्रकार साथी एवं पुलिस थाना प्रभारी श्री जोशी तथा भोई एवं हिंदू समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनका स्वागत सम्मान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेंद्र जागीरदार मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्री सूर्यवंशी पार्षद प्रतिनिधि अमरलाल बाड़ोलिया किशोर कुशवाह एवं पार्षद संदीप धूलिया ने किया कार्यक्रम का आरंभ पत्रकार तरुण कीमती ने दीप प्रज्वलित कर किया पत्रकार मनीष चांदना ने गंगा माता शंखोव्दार मेले का आयोजन का महत्व बताते हुए इस आयोजन हेतु नगर पंचायत की पूरी टीम को साधुवाद दिया राजेंद्र राजपूत ने भी मेले के सफल आयोजन हेतु स्थानीय जनता व्यापारियों एवं नगर पंचायत को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन श्री कुंदन धुलिया ने किया |