प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

KHABAR:- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा हेतु हमेशा तत्पर

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  April 27, 2023, 2:18 pm

कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्राहकों की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहकर ग्राहक संतुष्ट हो ऐसा कार्य कर रही है। आपके नगर में जबसे बैंक प्रारंभ हुई है तब से अब तक ग्राहकों के हर कार्य संतोष पूर्वक किए आप के सहयोग व बैंक प्रबंधक के सहयोग से सभी कार्य संतोष पुर्वक हो रहें हैं। प्रदेश के आम उपभोक्ताओं के सहयोग से इस वर्ष बैंक ने अच्छा प्रॉफिट कमाया है। अब ग्रामीण बैंक और मजबूत होकर इंटरनेट आदि सेवा देने के लिए तैयार हैं इसी के साथ नेट बैंकिंग भी अब इस प्रांफिट के बाद प्रारंभ हो जाएगा उक्त बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षैतिय बैंक प्रबंधक विजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कुकड़ेश्वर रामपुरा मार्ग स्थित नए भवन में शिफ्टिंग के बाद बैंक कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आम उपभोक्ता के सम्मुख कहीं उक्त अवसर पर नगर एवं आसपास के कई ग्राहक, जनप्रतिनिधि, राजनेता वरिष्ठ जन के साथ व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम अवसर पर सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक पंडित नरेंद्र जोशी द्वारा पूजा-अर्चना करवा कर  बैंक का नए भवन में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में क्षैत्रिय प्रमुख मनोज साहु,बैंक प्रबंधक इनायत रंगरेज,सहायक प्रबंधक रविन्द्र भाटी, कार्यालय सहायक वेद प्रकाश मीणा,अशोक प्रजापत, कार्यालय परिचालक कैलाश कछावा व जिले का स्टाप उपस्थित किया।