प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

ग्रीनको कंपनी गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध, परियोजना के आस पास के गांव के समग्र विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  March 11, 2023, 6:03 pm

रामपुरा- तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत अमरपुरा के अंतर्गत आने वाली प्राइमरी पाठशाला, सालारमाला मे आज दिनांक 11 मार्च शनिवार 2023 को ग्रीनको एम.पी.- 01 आई.आर.ई.पी.प्रा. लि. के उप परियोजना निर्देशक आनंद सी.एच. के द्वारा कम्प्यूटर सेट, LED लाइटें व सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए फर्नीचर आदि को परियोजना क्षेत्र विकास के अंतर्गत वितरण किया गया जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है। इस दौरान ग्राम पंचायत अमरपुरा के प्रतिनिधि, स्कूल अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। स्कूल व पंचायत के प्रतिनिधियों ने ग्रीनको कंपनी का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड की ओर से महाप्रबंधक तिलक राज शर्मा, उप महाप्रबंधक सुधाकर व प्रबन्धक अमीत सोनी ने जानकारी देते हुए कहा की ग्रीनको कंपनी गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और परियोजना के आस पास के गांव के समग्र विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रीनको कंपनी को एक आदर्श के रूप में स्थापित किया जाएगा जहां उच्चतम व्यवस्थाओं के बीच यहां के बच्चे अपना समग्र विकास कर अपना भविष्य तय कर पाए ग्रीनको कंपनी का यही प्रयास है।