प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

15/16 फरवरी को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मेले के प्लाट वितरण मेला प्रांगण में होंगे

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  February 13, 2023, 5:04 pm

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगने वाला दस दिवसीय मेला नगर परिषद द्वारा आयोजित किया जाएगा।उक्त जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने देते हुए बताया कि मेले को भव्यता देने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, इसी क्रम में मेला समिति का गठन भी किया गया एवं मेले में प्लाट वितरण के लिए लाइनिंग का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है। मेले में प्लाट भूखंड वितरण नीलामी के द्वारा किया जावेगा जिसमें मनिहारी जनरल खिलौना व अन्य भूखंड वितरण दिनांक 15 फरवरी 2023 बुधवार को प्रातः 11:00 से महादेव तालाब मेला प्रांगण में होगा शेष प्लाट होटल बर्तनों पलंग इत्यादि का वितरण दिनांक 16 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा ने परमार ने बताया कि मेले में ब्लॉक की न्यूनतम बोली 10 * 10 15 सो रुपए 15 * 10 25 सो रुपये बर्तन व पलंग पेटी 10 * 10 15 सो रुपए कुमार की दुकान 500 रेट 5000 चकरी 500 पति थैला ढाई 250 फेरी 50 होटल ब्लॉक 5000 रु अधिक होने पर नीलामी की जाएगी मेले में ब्लॉक वितरण 15 एवं 16 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगे इस बार मेले में पर्याप्त जगह नहीं होने से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर नीलामी के द्वारा प्लाट दिए जाएंगे जिसमें उपरोक्त दरों के अलावा विद्युत चार्ज अलग रहेगा सिनेमा नाटक आदि मेला अवधि तक 2000रु  मेला प्रारंभ 18 फरवरी से होगा जो 27 फरवरी तक चलेगा।