प्रमुख खबरे
खबर-नवीन शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई  खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-रामपुरा ब्रांच को मिला प्रथम स्थान, ब्रांच ओनर अभिषेक गुप्ता ने किया पूरे भारत में नाम रोशन

21वां विदाई समारोह एवम पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  February 11, 2023, 8:16 pm

आज विदाई भौतिक रूप से हो रही है किंतु विद्यार्थियों का जुड़ाव हमेशा विद्यालय से बना रहता है।

रामपुरा- वर्तमान समय प्रतिस्प्रधा का है अतः लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन मेहनत करना आवश्यक है। विद्यार्थियों को आगे की कक्षाओं में प्रवेश अपनी रुचि के अनुसार विषय चयन करके ही लेना चाहिए, क्योंकि जिस कार्य में रुचि होती है उस कार्य को हम पूरी लगन और मेहनत से करते है। उक्त बात वेदिका हाई स्कूल रामपुरा के प्राचार्य ने आज कक्षा 10वी के विद्यार्थियों का 21वां विदाई समारोह एवम पुरुस्कार वितरण के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर अपनी नृत्य प्रस्तुत दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवम खेल कूद गतिविधियों के पुरुस्कार भी विद्यार्थियों को वितरित किए गए। आज विदाई भौतिक रूप से हो रही है किंतु विद्यार्थियों का जुड़ाव हमेशा विद्यालय से बना रहता है। विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। विदाई समारोह में कई विद्यार्थियों की विदाई की पीड़ा आसूओ से झलक रही थी अंत में कक्षा 9वी के विद्यार्थियों द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।