कुकड़ेश्वर- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुकड़ेश्वर ने दिनांक 2 फरवरी को सम्मान दिवस समारोह का अभिनय आयोजन स्थानीय शाखा मनासा रोड कुकड़ेश्वर पर शाखा प्रबंधक महोदय सियाराम राय के तत्वावधान में संपादित हुआ। इस अवसर पर बैंक द्वारा पेंशनरों तथा अच्छे ग्राहकों का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य शंभूलाल भिंयाजा ने बैक के वर्तमान स्टाफ सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। शाखा प्रबंधक महोदय एवं इसी माह फरवरी में सेवानिवृत्ति लेने वाले केशियर नंदकिशोर जी मालवीय ने सभी ग्राहकों को पुष्पगुच्छ बालपेन व कैलेंडर प्रदान किए।