logo

बैंसला में आज मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रामपुरा- सरस्वती शिशु मंदिर बैंसला में आज शानदार आयोजन का शुभारंभ सम्मानीय अतिथियों के द्वारा गौ माता की पूजा कर एवं विद्या की देवी मां सरस्वती, श्रीओम और भारत माता की पूजा वंदना कर किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में किस प्रकार शिक्षा के साथ-साथ संस्कार को प्रदान किया जाता है इस प्रकार के अमृत वचनों से नरोत्तम जी ने एक शानदार उद्बोधन दिया। उपस्थित भैया बहनों ने अपने माता-पिता के चरणो में पूजा अर्चना कर आरती की गई और आशीर्वाद लेकर मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भागवत कथा वाचक नरोत्तम शर्मा कुंडलावाले मंगल सिंह जी चंद्रावत जिला प्रमुख ग्राम भारती मनासा, पूरालाल रावत संयोजक महोदय, संकुल अध्यक्ष महोदय भेरूलाल रावत, नंदकिशोर प्रजापति, अमर रावत, पवन रावत, शंकर लाल चारण युवा एकता शक्ति संगठन अध्यक्ष, प्रकाश रत्नावत सरपंच प्रतिनिधि बरवाड़िया, अशोक मीणा, भागीरथ गुरु और गणमान्य नागरिक समस्त विद्यालय के विभाग बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश धनगर प्रधानाचार्य और सुरेश चौबे प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया। और अंत में आभार प्रकट पूर्व आचार्य व सरपंच प्रतिनिधि अमर रावत के द्वारा किया गया।

Top