logo

बैमौसम तेज हवाओ के साथ बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा

रामपुरा- तहसील मुख्यालय सहित अंचलो में बीती रात से हुई बैमौसम तेज हवाओ के साथ बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। रात्रि से रुक-रुक कर हो रही बारिश दोपहर तक जारी रही।जिससे मौसम में ठंड का असर काफी तेज हो चला है। मावठे के कारण आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। जनवरी माह के अंत में हुए इस मावठे से क्षेत्र के किसानों में भी मायूसी छाई हुई है गेहूं की खड़ी फसलें खेतों में आड़ी हो चली है क्षेत्र में सोमवार शाम तक कोहरा छाया हुआ है तथा तेज़ ठंडी हवाएं चल रही है। लगातार बैमौसम बारिश से मुख्यालय सहित अंचलो में काफी फसल खराब होने के हालात बन गए। 

Top