कुकडेश्वर- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को नगर एवं आसपास के गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर में सभी स्कूलों से प्रातः प्रभात फेरी बैंड बाजों के साथ राष्ट्रीय गीतों की धुन पर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण पहुंची। जहां पर सामूहिक झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ,कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर झंडा वंदन नपा अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला पटवा ने किया एवं राष्ट्रीय गान के साथ सलामी ली गई। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया कार्यक्रम में नगर के शासकीय व प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए गए। जिसमें प्रथम स्थान पर शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा पेड़ है तो हम हैं कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। जो प्रथम स्थान पर रही वही शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय की नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा शानदार प्रस्तुति पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार सभी स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई साथ ही सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शिक्षा, खेलकूद एवं आदि प्रतियोगिताओं शिल्ड,प्रमाण पत्र के साथ नगद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। अंत में आभार मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने माना व संचालन शिक्षक दिपक सोलंकी ने किया वही नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग को भी प्रमाण पत्र के साथ अच्छे कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया इसी प्रकार नगर के सभी शासकीय अशासकीय कार्यालयों पर प्रातः झंडा वंदन कार्यक्रम हुआ तो बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर झंडा वंदन ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रोदवाल ने किया आसपास के गांव पंचायत ढोढर ब्लॉक पंचायत में सरपंच राजेश तावण, साकरिया खेड़ी पंचायत में श्रीमती बिना बाई मनोहर राठौड़ ने झंडा वंदन किया दाता पंचायत में कैलाशी बाईई जगदीश कछावा, आमद पंचायत में सरपंच श्रीमती मंजूबाई पहलाद दायमा, फुलपुरा पंचायत में श्रीमद् सुगना बाई भारत सिंह सरपंच, फोफलिया पंचायत में गणपत सालवी श्रीमती सालवी ने झंडा वंदन किया इसी प्रकार शासकीय अशासकीय स्कूलों में झंडा वंदन कार्यक्रम हुआ नगर एवं आसपास के गांव में प्रातः से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी अमर रहे की धुन बजती रही तो नन्हे बच्चे से लेकर युवा और बड़े बुजुर्गों की राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साहित देखें गये तिरंगे को हाथ में लेकर बच्चे राष्ट्रीय गान गाते खुशी मनाते रहे। सभी जगह पर झंडा वंदन और सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात मिठाई वितरित की गई।