कुकडेश्वर- नगर की सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सेवार्पण सेवा न्यास कुकडेश्वर के सौजन्य से विशाल निशुल्क नेत्र शिविर गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से नेत्र परीक्षण तथा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन 29 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक भगवान महावीर शासकीय अस्पताल कुकडेश्वर में आयोजित किया जाएगा। समस्त क्षेत्रवासी नेत्र शिविर में पधार कर शिविर का लाभ उठावें उक्त शिविर में पंजीयन प्रातः 8:00 बजे से किया जावेगा सेवार्पण सेवा न्यास कुकडेश्वर के कमला शंकर सोनी, शिवनारायण आचार्य, शांतिलाल जोशी,प्रोफेसर चौधरी,ओम प्रकाश शर्मा, आर एल चौधरी विद्युत, मुन्नालाल बारिवाला, सुधीर पटवा एडवोकेट ने देते हुए नगर एवं आसपास की समस्त जनता से अनुरोध किया व बताया कि अब तक के इस 15 वें नेत्र शिविर का लाभ उठाकर आंखों की जांच करवाएं एवं डॉक्टरों का उचित परामर्श लेकर लेकर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन व निशुल्क दवाइयों का लाभ उठावें।