कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश शासन की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही विकास की बाद की जा रही। लेकिन मनासा तहसील की ग्राम पंचायत आमद पठार से लेकर कुकड़ेश्वर तक बनी मुख्य सड़क जो कि रखरखाव के अभाव में गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क से गिट्टी डामर उखड़ चुका जबकि मनासा तहसील के विधायक व जनप्रतिनिधि और सत्ता रुढ नेताओं द्वारा मनासा तहसील के विकास की बात जोर शोर से की जाती है। लेकिन आमद पठार तक जाने वाले रोड़ की हालत दयनीय स्थिति में होकर जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी उक्त सड़क को बने करीबन 10 वर्ष से अधिक हो गए लेकिन रखरखाव और डंपर के आवागमन से पूरी रोड उबड़-खाबड़ हो गई। जिससे आमजन व ग्रामीण इलाके के आने जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। और दो व चार पहिया वाहनों को भारी नुक़सान भी हो रहां मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री, मनासा विधायक क्षेत्रीय सांसद से उक्त सड़क से लगे गांव ढोढर, हामाखेड़ी, ननोर, रतनपुरा, आमद पठार,रगसपुरिया के रहवासियों ने उक्त सड़क को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़कर शीघ्र ही सड़क निर्माण कराने की मांग की। उक्त मांग आमद पठार के जगदीश कछावा, इंदर सिंह, नागु मेघवाल, हेमराज एवं हामाखेड़ी के रतनलाल धनगर, मोहनलाल धनगर, राधेश्याम, गोपी लाल मेघवाल,ढोढर के श्यामलाल कटारा,गोपाल कटारा व कई नागरिकों के साथ ही ग्रामीणों ने सत्ता रुढ नेताओं, जनप्रतिनिधियों व सम्बंधित विभाग से प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने के साथ ही सड़क मरम्मत कराने की मांग की। संबंधित अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शीघ्र ही उक्त सड़क का नया निर्माण या दुरुस्तीकरण का कार्य करवा कर आमजन को राहत प्रदान करें।